top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 160 अंक चढ़ा, निफ्टी 8250 के करीब

सेंसेक्स 160 अंक चढ़ा, निफ्टी 8250 के करीब


कल के कारोबार में फेड की चिंताओं को अमेरिकी बाजार ने नजरअंदाज करते हुए अच्छी बढ़त हासिल की और डाओ 20 हजार के बेहद करीब बंद हुआ। यूएस फेड ने मजबूत डॉलर पर चिंता जताते हुए कहा है कि जारी राहत से मांग ज्यादा बढ़ने का खतरा है। वहीं आज एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। इन ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों ने शानदार बढ़त के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स 160 अंकों की बढ़त के साथ जबकि निफ्टी करीब 52 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखनो को मिल रही है। बाजार को आज मिडकैप शेयरों से भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। बाजार मे चौतरफा खरीदारी का माहौल है।

शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी का बढ़त के साथ कारोबार कर रहा।

आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 18000 के स्त के ऊपर नजर आ रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.8 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार होता दिख रहा है। जबकि बीएसी के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है।

चौतरफा खरीदारी के इस माहौल में निफ्टी के ऑटो, मेटल, आईटी और फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.3 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.1 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.6 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है जबकि रियल्टी इंडेक्स में 0.9 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 160 अंक यानि 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 26800 के स्तर के आसपास कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 52 अंक यानि 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 8240 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, विप्रो, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स डी, बॉश और यस बैंक सबसे ज्यादा 1.2-3.3 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, एमएंडएम, एचडीएफसी और आइडिया जैसे दिग्गज शेयरों में 1.5-0.09 फीसदी की कमजोरी आई है।

स्मॉलकैप शेयरों में न्युक्लियस सॉफ्टवेयर, राय साहब मिल्स, आरपीजी लाइफ, आरएस सॉफ्टवेयर और ड्रेजिंग कॉर्प सबसे ज्यादा 9.6-6.1 फीसदी तक उछले हैं। मिडकैप शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, डिवीज लैब, ओरिएंटल बैंक, एचपीसीएल और एनएलसी इंडिया सबसे ज्यादा 2.3-1.7 फीसदी तक बढ़े हैं।

Leave a reply