top header advertisement
Home - धर्म << तपोभूमि पर होगी सवा लाख में शादी

तपोभूमि पर होगी सवा लाख में शादी



समाज के आडम्बरों को कम करने और परिवारों को सहूलियत देने के लिए मुनिश्री ने की घोषणा
उज्जैन। इंदौर रोड़ स्थित तपोभूमि पर समस्त जैन समाज के लिए मुनि प्रज्ञासागरजी महाराज ने सवा लाख रूपये में विवाह संपन्न कराने की अनूठी घोषणा की। समाज के आडम्बरों को कम करने हेतु एवं सभी परिवारों की सहूलियत के लिए तपोभूमि परिवार ने विवाह कराने का बीड़ा उठाया है।
मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल के अनुसार मुनि प्रज्ञासागरजी महाराज ने घोषणा करते हुए कहा कि अब तपोभूमि में सिर्फ सवा लाख रूपये में समाज के युवक-युवती विवाह बंधन में बंध सकेंगे। सवा लाख में बैंड बाजार, घोड़ी, सजावट, पंडित, फेरे का सामान, साफा, रिसेप्शन शेड, स्टेज, साउंड सिस्टम, ऐसी रूम व ऐसी हॉल, फेरा मंडप, वरमाला, स्वागम माला, सुबह का 150 व्यक्तियों का नाश्ता, दोपहर में 250 लोगों का भोजन, शाम को 100 व्यक्तियों का भोजन, दोनों परिवारों के बैनर, बारात स्वागत 100 व्यक्तियों का, 50 सेट, गादी बिस्तर, वेडिंग चेयर विवाह हेतु मिलेगा। शादी का मुहूर्त एवं रिसेप्शन दिन के समय ही करना होगा। सूर्यास्त के बाद कार्यक्रम स्थल तपोभूमि पर कोई व्यवस्था की अनुमति नहीं होगी। इस सुविधा का लाभ दिगंबर एवं श्वेतांबर समाज के लोग ले सकते हैं। नव दंपत्ति को तपोभूमि प्रणेता मुनि श्री प्रज्ञासागरजी महाराज का शुभार्शीवचन एवं तपोभूमि परिवार द्वारा शुभकामना पत्र भेंट किया जाएगा। इस अवसर पर सामाजिक संसद के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, सचिव महेश जैन, राजेन्द्र लुहाड़िया, सुगनचंद सेठी, पवन बोहरा, सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, धर्मेन्द्र सेठी, फूलचंद छाबड़ा, ओम जैन, सुशील गोधा, धीरेंद्र सेठी, सचिन कासलीवाल, नेमीचंद जैन, इन्दरमल जैन, अमृतलाल जैन, देवेंद्र जैन, सुधीर चंदवाड़, विनोद बड़जात्या, महेंद्र लुहाड़िया, संजय बोहरा, जयेश जैन, सोहनलाल जैन, विकास सेठी, हेमंत गंगवाल, राजेंद्र बड़जात्या, निर्मल सेठी, सुनील जैन, संतोष लुहाड़िया, दीपक जैन, विमल जैन, कमल मोदी, रमेश जैन, संजय जैन, बसंत जैन, सौरभ कासलीवाल, संजय बड़जात्या आदि उपस्थित थे।

Leave a reply