top header advertisement
Home - जरा हटके << वाशिंग मशीन से निकला 12 फीट लंबा अजगर सांप

वाशिंग मशीन से निकला 12 फीट लंबा अजगर सांप



क्या आपने कभी 12 फीट लंबा अजगर सांप देखा है, कैसा रहेगा यदि ऐसा कोई सांप आपकी वाशिंग मशीन के अंदर आपको बैठा मिले तो, आइए देखते हैं हालही में हुई एक ऐसी ही घटना को, असल में हुआ यह था कि थाईलैंड के एक घर में वाशिंग मशीन से अंदर से एक अजगर सांप मिला और वो भी 12 फीट लंबा। घर के लोगों ने इस वाशिंग मशीन को चला दिया था, पर उस समय उनको इस बारे में पता नहीं था, लेकिन जब मशीन को खोला गया तो घर के सभी लोग डर गए और उन्होंने सांप पकड़ने वाले लोगों को बुला कर सांप को पकड़वा दिया, 

Leave a reply