नोटबंदी के बाद एक जनवरी हुआ 4ए663 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा
नोटबंदी के बाद 1 जनवरी तक इनकम टैक्स (आईटी) डिपार्टमेंट के छापों में 4663 करोड़ रुपए की ब्लैकमनी का खुलासा हुआ है। 562 करोड़ रुपए जब्त हुए हैं। करीब 1100 मामलों में कार्रवाई हुई है।
- एक न्यूज एजेंसी ने आईटी डिपार्टमेंट के सोर्स के हवाले से बताया है कि नोटबंदी के बाद देश में कुल 562 करोड़ रुपए जब्त हुए। इनमें 110 करोड़ रुपए नई करंसी के रूप में थे।
- जिन 1100 मामलों में कार्रवाई की गई, उनमें 556 जगह सर्वे किए गए, 253 छापे मारे गए, जबकि 289 मामले कैश जब्ती के मामले सामने आए।
- 8 नवंबर से 1 जनवरी तक 4663 करोड़ रुपए की ब्लैकमनी का खुलासा हुआ है।
- आईटी डिपार्टमेंट ने 5062 लोगों को नोटिस जारी किए हैं।
पिछले महीने तक 3000 करोड़ की काली कमाई का हुआ था खुलासा
- बता दें कि पिछले महीने आईटी डिपार्टमेंट ने दावा किया था कि कार्रवाई के दौरान 3185 करोड़ रुपए की ब्लैकमनी का खुलासा हुआ है।
- आईटी डिपार्टमेंट ने उस वक्त तक 86 करोड़ रुपए के नए नोट जब्त किए थे।
- नोटबंदी के बाद सीबीआई, एन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट और पुलिस ने भी कार्रवाई की है, जिनमें भारी मात्रा में ब्लैकमनी का खुलासा हुआ है।
48 घंटे में बिका था 1250 करोड़ का सोना
- नोटबंदी के बाद देश में काली कमाई को ठिकाने लगाने के लिए लोगों ने सोने की जमकर खरीददारी की थी।
- डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलिजेंस (डीजीसीईआई) के सर्वे में सामने आया कि नोटबंदी के बाद 48 घंटे में ही देश में करीब 4000 किलो सोना बिका था। इसकी कीमत 1250 करोड़ रुपए है।
- इसमें से नोटबंदी वाली रात को ही 2000 किलो सोना बिका था।