top header advertisement
Home - जरा हटके << एक वर्ष में महज 7 बार ही खाना खाता है यह शख्स, जानें इसके बारे में

एक वर्ष में महज 7 बार ही खाना खाता है यह शख्स, जानें इसके बारे में



सभी लोग रोज ही खाना खाते हैं, पर क्या आपने किसी ऐसे शख्स को देखा है जो की एक वर्ष में महज सात बार ही खाना खाता हो। जी हां, यह सच है आज हम जिस शख्स के बारे में आप सभी को बताना चाहते हैं, वह एक वर्ष में महज 7 दिन ही खाना खाता है, देखा जाए तो हम लोग सामान्यतः प्रतिदिन ही खाना खाते हैं और एक दिन भी खाना न खाए, तो रहा ही नहीं जाता है, पर ऐसे में यह शख्स सिर्फ 7 दिन ही खाना खा कर पूरे वर्ष आसानी से रह जाता है। आइए जानते हैं इस शख्स के बारे में।
इस युवक का नाम “किरबी डे लनेरोले” है, जो की श्रीलंका का रहने वाला है। यह शख्स सभी कार्य करता है, पर एक वर्ष में सिर्फ 7 दिन ही खाना खाता है। यही इस युवक की खासियत है। असल में यह युवक सिर्फ हवा, पानी तथा सूर्य की रोशनी पर ही निर्भर है, इसलिए इसको खाना खाने की कोई ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है। इस शख्स का अपने बारे में कहना है कि ” उसने पिछले 10 महीनों में मात्र 6 या 7 बार खाना खाया है। वहीं, कोई आम आदमी दिन में तीन बार भोजन करता है।”

इस शख्स का कहना है कि यह ज्यादा खा नहीं सकता। अगर वो आम आदमी की तरह खाना खाएं तो वह खुद को बीमार सा महसूस करता है। किरबी का कहना है कि उसको सूर्य की रोशनी से ऊर्जा मिलती है, जो की उसके लिए काफी होती है, यह युवक अपनी इस खासियत को ईश्वर का वरदान मनाता है। डाक्टरों द्वारा भी किरबी के शरीर का मेडिकल टेस्ट किया गया, पर वह सही निकला यानि इस शख्स के शरीर में कोई कमी नजर नही आई।

Leave a reply