सेंसेक्स 26550 के नीचे, निफ्टी 8160 के आसपास
शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट के साथ कारोबार होता दिख रहा है। आज बैंकिग, ऑटो, एफएमसीजी शेयरों की खासी पिटाई देखने को मिल रही है। हालांकि मेटल फार्मा और रियल्टी शेयरों से बाजार को कुछ सपोर्ट मिल रहा है। आज के कारोबार में बाजार में छोटे और मझोले शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स 10 अंक से ज्यादा टूटकर और निफ्टी 30 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।
आज बाजार में कई दिग्गज शेयरों की पिटाई हो रही है। लेकिन मिड और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी होती देख रही है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.12 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
आज बैंकिंग शेयरों में जोरदार कमजोरी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी करीब 1 फीसदी टूटकर 180000 के स्तर के बहुत ही करीब दिख रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.5 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है।
आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो और एफएमजी शेयरों में खासी बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.3 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी के फार्मा, आईटी, रियल्टी और मेटल इंडेक्स में मजबूती के साथ कारोबार होता दिख रहा है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.1 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 90 अंक यानि 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 26540 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 25 अंक यानि 0.3 की कमजोरी के साथ 8160 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।