top header advertisement
Home - जरा हटके << महज 2 महीने का यह बकरी का बच्चा दे रहा है दूध, लोग मान रहें हैं चमत्कार

महज 2 महीने का यह बकरी का बच्चा दे रहा है दूध, लोग मान रहें हैं चमत्कार



बहुत से जानवर दूध देने वाले भी होते है, पर यदि किसी जानवर का बच्चा महज 2 महीने का होकर ही दूध देने लगें तो इसको आप क्या कहेंगे, वर्तमान में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसमें एक दो महीने का बकरी का बच्चा दूध दे रहा है। जी हां, यह सच है हालही में यह खबर आई है और सोशल मीडिया पर यह काफी वायरल हो रही है, असल में यह खबर काफी चौंकाने वाली है। काफी लोग इसको एक चमत्कार मान रहें हैं। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में।
यह घटना खरगोन के बिरोठी गांव में घटी है, जिसमें एक 2 महीने के बकरी के बच्चे द्वारा दूध देने की बात सामने आई है। यह बकरी का बच्चा हालांकि अभी अपनी मां का दूध पीता है, पर फिर भी यह दूध दे रहा है। यहां की स्थानीय निवासी सखी बाई नामक एक महिला पिछले 20 सालों से बकरी पाल रही है और इनके पास में करीब 300 बकरियां हैं, सखी बाई का कहना है कि यह बकरी का बच्चा मनहाज 2 महीनों का ही है और दिन में करीब 3 बार दूध देता है। पशु चिकित्सक इस घटना को ऑक्सीटोसिन हॉर्मोन के कारण होना बता रहें हैं, वहीं दूसरी ओर इस गांव के स्थानीय निवासी इस घटना को चमत्कार का नाम दे रहें हैं।

Leave a reply