अब एटीएम से निकाले जा सकेंगे 4500 रूपये
नोटबंदी के बाद सरकार ने नए साल पर लोगों को बड़ी राहत दे दी है. आरबीआई ने नए साल में ATM से पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी है. एक जनवरी से आप एटीएम से 4500 रुपये निकाल पाएंगे.
2500 की लिमिट सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद तय की थी जिसे आज 52 दिन बाद बढ़ा दिया गया है. हालांकि एक हफ्ते में बैंक और एटीएम से अधिकतम 24,000 रुपये ही निकाले जा सकेंगे. इस सीमा में अभी बदलाव नहीं किया गया है.
मोदी सरकार ने देश से काला धन खत्म करने के लिए 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था और इसके साथ ही देश में 500-1000 के पुराने नोटों को चलन से बाहर किया था. इसके साथ ही बैंक और एटीएम से कैश निकालने की लिमिट भी तय की गई थी. साथ ही आरबीआई भी कैश की कमी को जल्द खत्म करने में लगा है.
बैंकों का ध्यान अब देशभर में 500 रुपये के नए नोटों की सप्लाई बढ़ाने पर है जिससे कैश की कमी से निपटा जा सके. सरकार को उम्मीद है कि कैश की कमी, 2-3 हफ्तों में पूरी हो जाएगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी.
नोटबंदी की बड़ी बातें-
– 1 जनवरी से ATM से रोज साढ़े 4 हजार रुपए निकाले जा सकेंगे.
– अभी तक सिर्फ 2500 रुपए ही निकाले जा सकते थे.
– हालांकि बैंक से पैसे निकालने की सीमा में अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है.
– अभी बैंक से हफ्ते में 24 हजार रुपए निकालने की सीमा है.
– आज से लोगों के खाते में सैलरी आना शुरू हो गई है, ऐसे में कैश निकालने की दिक्कत एक बार फिर बढ़ सकती हैं.
– आज से 500-1000 के पुराने नोट बैंकों में जमा नहीं होंगे.
– अब कुछ शर्तों के साथ सिर्फ रिजर्व बैंक में पुराने नोट जमा होंगे.
– आज से घर पर 10 से ज्यादा पुराने नोट मिलने पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगेगा.
– इस बीच सबसे बड़ी बात ये है कि आज शाम पीएम का राष्ट्र के नाम संदेश होगा.
– नोटबंदी की डेडलाइन खत्म होने के बाद पीएम आज क्या कहेंगे – इसका पूरे देश को इंतजार है.