top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 8050 के आसपास, सेंसेक्स 75 अंक मजबूत

निफ्टी 8050 के आसपास, सेंसेक्स 75 अंक मजबूत


घरेलू बाजारों के लिए आज शुरुआत अच्छी रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 8050 के ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि सेंसेक्स 75 अंकों तक मजबूत हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.7 फीसदी तक बढ़ा है।

आईटी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी बढ़कर 17,915 के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 72 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 26,285 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 24 अंक यानि 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 8,056.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, जी एंटरटेनमेंट, विप्रो, बॉश, एचसीएल टेक, ल्यूपिन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स और मारुति सुजुकी 2-0.8 फीसदी तक उछले  हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, गेल, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, भारती एयरटेल और एलएंडटी 0.9-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में एसजेवीएन, ग्लेनमार्क, नाल्को और इंडियन बैंक सबसे ज्यादा 4.4-1.8 फीसदी तक बढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एसटीसी इंडिया, जैन इरीगेशन डीवीआर, गॉडफ्रे फिलिप्स, आरपीपी इंफ्रा और स्टैम्पेड कैपिटल सबसे ज्यादा 9.6-8.25 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

Leave a reply