top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << कानपुर देहात के पास हुआ बड़ा हादसा, अजमेर-सियालदेह एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, राहत-बचाव कार्य जारी

कानपुर देहात के पास हुआ बड़ा हादसा, अजमेर-सियालदेह एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, राहत-बचाव कार्य जारी


कानपुर: कानपुर देहात जिले में रूरा रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन (12987) के 15 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और करीब 30 लोग घायल हो गए। उत्तर मध्य रेलवे के जन संपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच के 13 डिब्बे और जनरल क्लास के दो डिब्बे पटरी से उतर गये हैं। इनमें से दो डिब्बे एक खाली सूखी पड़ी नहर में भी गिर गये।

उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है। गौरतलब है कि कानपुर देहात के पुखराया रेलवे स्टेशन के पास इंदौर पटना एक्सप्रेस (19321) के 14 डिब्बे 20 नवंबर को पटरी से उतर गये थे। इस दुर्घटना में 150 यात्रियों की मौत हो गयी थी और करीब 200 यात्री घायल हो गये थे। आईजी जोन कानपुर जकी अहमद के मुताबिक इस दुर्घटना में कम से कम दो लोगों की मौत की खबर है और करीब 30 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों और मृतकों की संख्या में बढ़ सकती है। घायलों को कानपुर देहात के माती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की 14 एंबुलेंस मौके से घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है ।

रेल मंत्री ने हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, राहत व बचाव कार्य के लिए टीम रवाना हो चुकी है। हादसे की जांच की जाएगी। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। रेल मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया है कि हादसा ज्यादा बड़ा नहीं है। रेल मंत्रालय के अफसर अनिल सक्सेना ने कहा, अब तक किसी के मौत की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि दो लोगों के मौत की खबर आ रही है।

जनसंपर्क अधिकारी मालवीय के अनुसार कानपुर और टुंडला स्टेशनों से राहत ट्रेनें रवाना कर दी गयी हैं और ट्रेन के बाकी बचे यात्रियों को कानपुर स्टेशन लाने के लिये बसों की व्यवस्था की गयी है। रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं और मामले की जांच की जा रही है। ट्रेन दुर्घटना के कारण दिल्ली हावड़ा मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है और करीब एक दर्जन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन के गार्ड के भी घायल होने की खबर है । कानपुर देहात के एसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंच गये हैं। घायल लोगों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।  कानपुर रेल हादसे को लेकर रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

रेलवे के हेल्पलाइन नंबर-
- कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018
- इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353
- टूंडला- 05612-220338, 220339
- अलीगढ़- 0571-2404056,2404055

Leave a reply