शुरुआती बढ़त गंवाई, सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त
घरेलू बाजारों के लिए शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन ये तेजी टिक नहीं पाई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 7930 के पार पहुंचा , जबकि सेंसेक्स में 80 अंकों से ज्यादा की तेजी आई है। अब सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट हो गई है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती छा गई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक गिरा है, तो निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट हो गया है।
मेटल, पीएसयू बैंक और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार पर दबाव देखने को मिला है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 17,640 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.4 फीसदी टूटा है। हालांकि फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 18 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,825 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक बढ़कर 7,913 के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स डीवीआर, जी एंटरटेनमेंट, सिप्ला, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, इंफोसिस और एचयूएल 1.6-0.6 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, भारती एयरटेल, ग्रासिम, हीरो मोटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, कोल इंडिया और आईटीसी 2.2-0.3 फीसदी तक लुढ़के हैं।
मिडकैप शेयरों में एमएंडएम फाइनेंशियल, यूनियन बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशंस, अशोक लेलैंड और ब्लू डार्ट सबसे ज्यादा 1.6-1.1 फीसदी तक कमजोर हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एसआरएस रियल इंफ्रा, एमबीएल इंफ्रा, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, सुप्रीम इंफ्रा और कैन फिन होम्स सबसे ज्यादा 7.7-4.1 फीसदी तक गिर गए हैं।