top header advertisement
Home - जरा हटके << 1000 रेत के सांता, बना विश्व रिकॉर्ड

1000 रेत के सांता, बना विश्व रिकॉर्ड


मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम से लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज करा लिया है. सुदर्शन ने क्रिसमस के अवसर पर पुरी के समुद्र तट पर छात्रों के साथ मिलकर सांता क्लॉज की 1,000 रेत की मूर्तियों बनाई जिसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. 

सुदर्शन ने सांता क्लॉज की रेत की 1,000 मूर्तियां बनाकर वर्ष 2012 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले उन्होंने सांता क्लॉज की रेत की 500 मूर्तियां बनाकर रिकॉर्ड बनाया था. 


सुदर्शन और उनके सैंड आर्ट स्कूल के 35 छात्रों की टीम को इसे बनाने में चार दिन का समय लगा. साथ ही इसे बनाने में करीब 1,000 टन रेत का इस्तेमाल हुआ. सुदर्शन ने कहा की वह रेत के सांता के माध्यम से वैश्विक खुशी को लेकर जागरुकता फैलाना चाहते हैं.

Leave a reply