घरेलू बाजारों के लिए खराब शुरुआत निफ्टी 7950 के नीचे फिसला, सेंसेक्स 180 अंक गिरा
हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत घरेलू बाजारों के लिए खराब रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। गिरावट के इस माहौल में निफ्टी 7950 के नीचे फिसल गया है, जबकि सेंसेक्स 180 अंकों तक टूटा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटा है।
बैंकिंग, ऑटो, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों की पिटाई हो रही है। बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी गिरकर 17,750 के नीचे फिसल गया है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.25 फीसदी की कमजोरी आई है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 180 अंक यानि 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 25,861 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 54 अंक यानि 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,932 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में सिप्ला, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, अदानी पोर्ट्स, अरविंदो फार्मा, एसबीआई और सन फार्मा 2-1 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्रा 0.4 फीसदी और इंफोसिस 0.4 फीसदी तक बढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में डिवीज लैब, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, अपोलो हॉस्पिटल्स, कोलगेट और एमएंडएम फाइनेंशियल 7.25-1.7 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में बामर लॉरी, ग्लोबल ऑफशोर, मनधाना इंडस्ट्रीज, एमबीएल इंफ्रा और डालमिया भारत सबसे ज्यादा 7.9-3.9 फीसदी तक टूटे हैं।