अंधविश्वास ! हवाई जहाज को दुर्घटना से बचाने के लिए एयरपोर्ट के रनवे पर दी बकरे की बलि
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पिछले दिनों हवाई जहाज के क्रैश होने के बाद से लोगों के बीच अजीब भी भावनाएं पनप गई थी, उन्हें असुरक्षा का एहसास होने लगा था। इसके चलते उन्होंने इसके उपाय के लिए एक बकरी की बलि रनवे पर दे दी।
उस बलि के बाद, बकरी का खून पूरे रनवे पर फैला हुआ था और इस नज़ारे की तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। कई लोगों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की, जबकि बहुत सारे लोगों ने पाकिस्तान में फैले अंधविश्वास पर करारी चुटकी ले डाली।
7 दिसम्बर को हवाई दुघर्टना के बाद से, बुरे भाग्य को दूर भगाने के लिए पाकिस्तान के इस एयरपोर्ट पर बकरे की बलि से क्या होगा, ये कोई नहीं जानता है। लेकिन इस तस्वीर को देखते ही देखते सोशल मीडिया पर हजारों शेयर मिल गए और लोगों ने इस अंध विश्वास का जमकर मज़ाक बनाया। लोगों ने तो यहां तक कह डाला कि बकरे को हलाल करने के बजाय अगर पाकिस्तान, सुरक्षा मानकों पर ध्यान दें, तो ज्यादा बेहतर रहेगा। आइए देखते हैं इस बारे में क्या-क्या ट्वीट किए गए -
1. पाकिस्तान के रक्षा विभाग ने ट्वीट किया कि - अब पूरी दुनिया को पीआईए से सीखना चाहिए कि फ्लाइट की सुरक्षा किस प्रकार की जाती है। रनवे पर काली बकरी की बलि दीजिए।
2. इमरान खान ने ट्वीट किया - ऐसा करना बहुत ही चौंकाने वाला है। पीआईए, दुनिया की टॉप एयरलाइन में से है और अब यह प्लेन की सुरक्षा के नाम पर बकरे काट रही है।
3. लोगों ने भी इस बारे में अपने मत कुछ इस प्रकार दिए - ये क्या बकवास है, काली बकरी की बलि देने से एटीआर क्रैश से कैसे बच सकता है। सुरक्षा कैसे हो सकती है? कैसे?
4. एक लड़की ने लिखा - पीआईए को नए जहाजों की जरूरत है न कि किसी बुरी नज़र से बचने के लिए बकरी की बलि देने की। मैं आगे से कभी भी किसी पीआईए के जहाजों पर बोर्ड नहीं करूंगी।
5. कुछ लोगों ने किया फेवर - कई लोगों ने इस बारे में फेवर भी किया है, उनका कहना है कि सदका करने में कोई बुराई नहीं है, समझ में नहीं आ रहा है कि लोग इतना मजाक क्यूँ बना रहे हैं।