top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << प्रधानमंत्री मोदी आज रखेंगे वीर शिवाजी के स्मारक की आधार शिला, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी ऊँची होगी प्रतिमा

प्रधानमंत्री मोदी आज रखेंगे वीर शिवाजी के स्मारक की आधार शिला, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी ऊँची होगी प्रतिमा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे, जहां वह मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के भव्य स्मारक और मुंबई-पुणे में मेट्रो रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. मोदी पड़ोस के रायगढ़ जिले में एमआईडीसी पटलगंगा में राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद, वह मुंबई तट के करीब अरब सागर में उस स्थल पर जाएंगे जहां राज्य सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज के विशाल स्मारक बनाने की योजना बना रही है.

प्रधानमंत्री का दौरा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि बृहन्मुंबई महानगर पालिका का घमासान मुकाबला कुछ महीने बाद होने वाला है. शिवाजी स्मारक की मुख्य विशेषताओं में मराठा शासक की 192 मीटर लंबी प्रतिमा होगी. राजभवन किनारे से 1.5 किलोमीटर दूर यह चट्टानों पर बनाई जाएगी.

दुनिया का सबसे लंबा स्मारक
इस पर कुल 3600 करोड़ रूपये की लागत आएगी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल में कहा कि शिव स्मारक देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे लंबा स्मारक होगा. पीएम मोदी उपनगर बांद्रा में मुंबई महानगरीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह दो मेट्रो रेल परियोजनाओं, एलिवेटेड रेल कॉरिडोर परियोजना और मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) की आधारशिला रखेंगे.

उद्धव ठाकरे भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
बीजेपी की सहयोगी शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम में मोदी के साथ मंच साझा करने की उम्मीद है. इसके बाद प्रधानमंत्री पुणे के लिए रवाना होंगे जहां वह पुणे मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इस कार्यक्रम में एनसीपी नेता शरद पवार मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. स्मारक परियोजना को लेकर मछुआरों और पर्यावरणविदों की तरफ से विरोध हो रहा है जिन्होंने आरोप लगाया है कि इससे समुद्री जीवन और अरब सागर की पारिस्थितिकी पर असर पड़ेगा.

Leave a reply