अस्पताल के आईसीयू में हुई शादी, विवाह होते ही पिता ने ली अंतिम सांस
शादी किसी मंदिर या किसी अन्य वैवाहिक स्थान पर ही होती है, पर हालही में हुई शादी अस्पताल के आईसीयू में हुई और इसीलिए ही बहुत से लोग इस शादी की खबर सुनकर चकित रह गए, पर यह मामला काफी दर्दभरा है। असल में यह मामला है महाराष्ट्र के पुणे का है। यहां के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में ज्ञानेश और सुवर्णा ने अस्पताल के आईसीयू में भर्ती पिता नंदकुमार के सामने ही एक दूसरे को गले में माला पहना कर शादी की।
असल में बात यह है कि इस शादी के लिए स्थान और तारीख आदि सभी कुछ पहले से तय था, पर दूल्हे ज्ञानेश के पिता नंदकुमार को अचानक हार्टअटैक आ गया। जिसके बाद में शादी की सभी तैयारियां जस की तस रह गई। नंदकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके बाद उनकी तबियत बिगड़ती चली गई। जिसके बाद में अस्पताल के ही आईसीयू में भर्ती कर दिया गया था। नंदकुमार के मन में अपने बेटे की शादी देखने की बहुत इच्छा थी, इसी के चलते उन्होंने अपने बेटे से उनके सामने आईसीयू में ही लड़की से शादी करने को कहा और इसलिए ही आईसीयू में यह शादी संपन्न हुई थी और संयोग यह रहा कि इस शादी के कुछ ही समय बाद में दूल्हे के पिता नंदकुमार इस दुनिया से हमेशा के लिए चले गए।