निफ्टी 7950 के करीब, सेंसेक्स 50 अंक टूटा
घरेलू बाजारों की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.2 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिल रही है। गिरावट के इस माहौल में निफ्टी 7950 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स में 50 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की गिरावट ही दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरा है, तो निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी लुढ़का है।
एफएमसीजी, ऑटो, मेटल, आईटी और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। हालांकि पीएसयू बैंक, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में थोड़ी खरीदारी जरूर आई है। बैंक निफ्टी मामूली गिरावट के साथ 17,880 के स्तर पर नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 30 अंकों की गिरावट के साथ 25,950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14 अंकों की कमजोरी के साथ 7,965 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में सिप्ला, भारती इंफ्राटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जी एंटरटेनमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, अदानी पोर्ट्स और गेल 1.3-0.6 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, बॉश, डॉ रेड्डीज, बीएचईएल, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स 1.3-0.7 फीसदी तक उछले हैं।
मिडकैप शेयरों में अमारा राजा, जिंदल स्टील, ब्रिटानिया, सन टीवी और यूनाइटेड ब्रुअरीज सबसे ज्यादा 3.2-1 फीसदी तक गिरे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में स्वान एनर्जी, एमबीएल इंफ्रा, इंडियन ह्युम, वोल्टैम्प और टाटा एलेक्सी सबसे ज्यादा 5-2.9 फीसदी तक टूटे हैं।