निफ्टी 8050 के नीचे फिसला, सेंसेक्स 75 अंक लुढ़का
खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में दबाव नजर आ रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी तक गिरे हैं। गिरावट के इस माहौल में निफ्टी 8050 के नीचे फिसल गया है, तो सेंसेक्स 70 अंकों तक लुढ़का है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी गिर गया है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.4 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक टूटा है।
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली आई है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी टूटकर 17,995 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.7 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.25 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी और मेटल इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.2 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 75 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 26,167 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23 अंक यानि 0.3 फीसदी गिरकर 8,038 के स्तर पर आ गया है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, गेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.4-0.8 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, विप्रो, भारती इंफ्राटेल, टीसीएस और टाटा स्टील 1.2-0.2 फीसदी तक बढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में इंडियन बैंक, पेट्रोनेट एलएनजी, बजाज फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स और यूनियन बैंक सबसे ज्यादा 1.5-1.25 फीसदी तक गिरे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में इन्फिनाइट कंप्यूटर, एमबीएल इंफ्रा, मुंजाल ऑटो, ईएसएस डीईई और बजाज कॉर्प सबसे ज्यादा 5-2.8 फीसदी तक लुढ़के हैं।