कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली बढ़त, स्मॉलकैप में तेजी
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.2 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल रही है। इस समय निफ्टी 8120 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 50 अंक बढ़ा है।
स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है, जबकि मिडकैप शेयरों में भी थोड़ी तेजी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक बढ़ा है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़त दिख रही है।
एफएमसीजी, आईटी, मेटल, ऑटो, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.5 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 18,250 के आसपास नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 40 अंक यानि 0.15 फीसदी बढ़कर 26,415 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 16 अंक यानि 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 8,120 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा पावर, कोल इंडिया, आईटीसी, एनटीपीसी, टीसीएस और गेल 2.6-0.8 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में अरविंदो फार्मा, आइडिया, अदानी पोर्ट्स, बॉश, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स और एचयूएल 2.75-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।