top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 26550 के नीचे, निफ्टी 8150 के आसपास

सेंसेक्स 26550 के नीचे, निफ्टी 8150 के आसपास


एक दिन रुकने के बाद अमेरिका बाजारों में फिर से ट्रम्प रैली शुरू हो गई है। कल के कारोबार में बैंकिंग शेयरों की तेजी से डाओ जोंस 20 हजार के करीब बंद हुआ। उधर आज एशियाई बाजारों की शुरुआत भी मिलीजुली हुई। उधर आज भारतीय बाजारों की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। आज के शुरुआती कारोबार में मिडकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। जबकि बैंक निफ्टी में सुस्ती दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स करीब 20 अंक और निफ्टी सपाट चाल के साथ कारोबार कर रहे है।

शुरुआती कारोबार में ऑटो, मेटल और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। जबकि बैंकिंग शेयरों की पिटाई हो रही है। जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 18340 के स्तर के आसपास दिख रहा है। आज दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही हैं। जिसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.3 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।

आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के ऑटो, मेटल, आईटी और रियल्टी इंडेक्स में अच्छी मजबूती दिख रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.3 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में एनर्जी शेयरों में कमजोरी दिख रही है। जबकि निफ्टी का इंफ्रा इंडेक्स 0.1 फीसदी की मजबूती दिखा रहा।

हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.3 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 20 अंक यानि 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26540 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी सपाट चाल के साथ 8150 के आसपास कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान सन फार्मा, ओएनजीसी, एमएंडएम, अदानी पोर्ट, एक्सिस बैंक, अरबिंदो फार्मा और एचसीएल टेक सबसे ज्यादा 3.7-0.8 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि टाटा मोटर्स, इंफोसिस, एचडीएफसी, सिप्ला, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स जी और भारती इंफ्रा जैसे दिग्गज शेयरों में 1.4-0.7 फीसदी की मजबूती आई है।

स्मॉलकैप शेयरों में शक्ति पंप, क्लैरिल लाइफ, अनुह फार्मा, मंधाना इंडस्ट्रीज और केवल किरन सबसे ज्यादा 13.2-8.5 फीसदी तक उछले हैं। मिडकैप शेयरों में टाटा कम्युनिकेशन, बॉयोकॉन, 3एम इंडिया, कमिंस और बजाजा फिनसर्व सबसे ज्यादा 4.7-1.3 फीसदी तक बढ़े हैं।

Leave a reply