मानस भवन में आज श्री गीता जयंती महोत्सव
उज्जैन। मानस भवन समिति द्वारा क्षीरसागर स्थित मानस भवन में श्री गीता जयंती महोत्सव का आयोजन आज दोपहर 3.30 से 5.30 बजे तक किया जाएगा। जिसमें सूरत के गो. श्री वल्लभरायजी महाराज श्रीमद् भगवद् गीता पर अमृत प्रवचन देंगे।
समिति के बद्रीनारायण पाटीदार, दिनेश सुखनंदन जोशी, रामगोपाल मंत्री, रमेश दीक्षित, जीवनलाल दिसावल, राजेन्द्र नागर, प्रदीप वैद्य, राधेश्याम पाटीदार, जुगलकिशोर धामानी, मनु भाई, पं. संजय व्यास, संजय बजाज, बजरंगलाल हरभजनका, ज्ञानु भूतड़ा, मंगल भट्टर, पवन हरभजनका ने महोत्सव में शामिल होकर शहरवासियों से धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।