top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 26660 के ऊपर, निफ्टी 8200 के पार

सेंसेक्स 26660 के ऊपर, निफ्टी 8200 के पार


यूएस फेड के फैसले ने अमेरिकी बाजार की तेजी पर ब्रेक लगा दिया है। कल के कारोबार में डाओ जोंस करीब 100 अंक टूट कर बंद हुआ वहीं नैस्डैक भी 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। फेड ने दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला लिया है। दरों में बढ़ोतरी के बाद अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने के मिली है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा और सभी अहम एशियाई इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे हैं। इन ग्लोबल संकेतों का असर आज भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। भारतीय बाजारों की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई थी है। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी में अब मजबूती आती दिख रही है।

आज के शुरुआती कारोबार में प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयरों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा था। प्राइवेट बैंक शेयरों में बिकवाली के दबाव से बैंक निफ्टी लाल निशान में आ गया था। लेकिन फिर स्थितियों में सुधार आया। फिलहाल बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 18400 के ऊपर दिख रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.3 फीसदी की और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.2 फीसदी मजबूती दिख रही है। जबकि एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स को छोड़कर निफ्टी से सभी अहम इंडेक्स हरे निशान में आ गए हैं।

बाजार को मिड और स्मॉलकैप शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ करोबार हो रहा है। निफ्टी के आईटी, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.6 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 02 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 63 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 26660 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक की  बढ़त के साथ 8200 के पार कारोबार कर रहा है।

Leave a reply