दत्त जयंती पर हुई महाआरती
51 ब्राह्मणों ने बसंत पूजन कर किया सुंदरकांड पाठ-खीर प्रसादी का हुआ वितरण
उज्जैन। दत्त जयंती पर हाथी दरवाजा स्थित दत्तात्रेय मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया। वाराणसी से आये दंडी स्वामी शंकरानंद सरस्वती महाराज द्वारा गुरु दत्तात्रेय की महाआरती की गई।
महाराष्ट्र तरुण मंडल द्वारा आयोजित महाआरती के पूर्व 51 ब्राह्मणों द्वारा बसंत पूजा कर सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया। तत्पश्चात खीर का महाप्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पुजारी संजय दिवटे, प्रवीण मानुस्कर, संतोष तेलंग, सचिव सुशिल मुले, मुकेश यादव, पं. रमण त्रिवेदी, आदि उपस्थित थे।