सेंसेक्स 30 अंक ऊपर, निफ्टी 8170 के आसपास
फेड बैठक से पहले कल अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। कल के कारोबार में डाओ जोंस एक बार फिर नई ऊंचाई हसिल करते हुए 20,000 के करीब बंद हुआ। फेड की 2 दिनों की अहम बैठक आज से शुरू होगी। दुनियाभर के बाजारों की नजरें फेड बैठक पर हैं। वहीं आज के कारोबार में एशियाई बाजारों की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई है। इस सबका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में दिख रहे थे। फिलहाल सेंसेक्स करीब 30 अंक की बढ़त के साथ 26550 के आसपास दिख रहा है। जबकि निफ्टी 8170 के आसपास दिख रहा है।
आज के कारोबार में बाजार को मिड और स्मॉल कैप शेयरों से भी सपोर्ट नहीं मिल रहा है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.1 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयरों की आज भी पिटाई हो रही है। बैंक निफ्टी 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ 18340 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स करीब 1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.05 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.07 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी के मेटल, फार्मा और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में गिरावट के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.2 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.07 की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि आज के कारोबार में सरकारी बैंकों में खरीदारी देखने को मिल रही है जिसकी वजह से निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबर कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 30 अंक यानि 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 26550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8170 के स्तर के आसपास सपाट होकर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन, एशियन पेंट्स, बीएचईएल, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, जी एंटरटेनमेंट, हिंडाल्, अल्ट्राटेक और ग्रासिम सबसे ज्यादा 2.6-0.6 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि टाटा मोटर्स, विप्रो, माऱुति, रिलायंस, आईटीसी, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डी, बीपीसीएल और भारती इंफ्रा जैसे दिग्गज शेयरों में 2.7-0.5 फीसदी की मजबूती आई है।