तमिलनाडु में वरदा तूफान से मची तबाही, तेज हवाओं और भारी बारिश से हालात खराब, 10 की मौत
चेन्नई: चक्रवाती तूफान वरदा ने तमिलनाडु में भारी तबाही मचाई है। तूफान और तेज हवाओं के कारण तटीय इलाकों में जगह-जगह नुकसान हुआ है। अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही आंध्र प्रदेश में भी तेज हवाओं से कई जगह कारें और टैंकर पलट गईं और पोल गिर गए। 'वरदा' के कारण तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हो रही है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है और तटरक्षक बल के अलावा सशस्त्र बलों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
इस तूफान में घर तबाह हो गये, टेलीफोन लाइनें टूट गयीं और रेल, सड़क तथा वायु यातायात अवरद्ध हो गया। चेन्नई, तिरवल्लुर और कांचीपुरम में भारी बारिश और तेज हवा ओं का जोर रहा। सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रहीं हवाओं से बड़ी संख्या में पेड़ गिर गये, होर्डिंग उड़ गये और कारें भी पलट गयीं। निचले इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
आंध्र प्रदेश में काकिनाडा में दो मछुआरे समुद्र तट के पास से लापता हो गये। तटरक्षक ने उनकी तलाश और बचाव के लिए जहाज को तैनात किया है। चित्तूर और एसपीएस नेल्लोर जिले में भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन पर बुरा असर डाला है। चेन्नई में सार्वजनिक परिवहन ठप हो गया। बसें और उपनगरीय ट्रेनें रकी रहीं और हवाईअड्डे को भी बंद कर दिया गया।चेन्नई, तिरवल्लुर और कांचीपुरम जिलों में आज ज्यादातर व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बहरहाल केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश की सरकारों को ‘वरदा’ चक्रवात को देखते हुए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।