नए साल में जिओ को मिलेगी कड़ी टक्कर, टेलिकॉम कंपनी देगी नए ऑफर
Ujjain @ टेलीकॉम कंपनियों के बीच एक नया टैरिफ वार छिड़ गया है। कंपनियां अपने उपभोक्ता को जोड़े रखने और नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर लेकर बाजार में आ रही हैं। रिलायंस जियो के बाद अब सरकारी क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल भी 149 रुपए में देशभर में कहीं भी असीमित, किसी भी नेटवर्क पर बात करवाएगी। 1 जनवरी से यह प्लान जारी हो रहा है। कंपनी 300 एमबी का डाटा और 100 एसएमएस भी मुफ्त देगी। जियो इफेक्ट से बचाने के लिए बीएसएनएल की इस कोशिश को गेम चेंजर के तौर पर देखा जा रहा है। इधर, एयरटेल ने 145 रु. का प्लान लांच किया है, जिसकी वेलिडिटी 28 दिन रहेगी। इस प्लान में उपभोक्ता पूरे देश में एयरटेल नेटवर्क पर मुफ्त बात कर सकता है। शेष|पेज 13
प्लान में 300 एमबी मुफ्त डाटा भी कंपनी उपभोक्ता को देगी। इसी तरह आइडिया 148 रु. का प्लान लेकर आ रही है, जिसमें वह अपने उपभोक्ता को अपने नेटवर्क पर पूरे देश में कॉलिंग मुफ्त देगी, साथ ही 300 एमबी का डाटा भी वह मुफ्त देने जा रही है 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ। इस स्थिति में उपभोक्ता को भारी फायदा होने जा रहा है। उसके पास सस्ते प्लानों के कई विकल्प मौजूद रहेंगे। टेलीकॉम क्षेत्र के विशेषज्ञ राम मूंदड़ा का कहना है कि टैरिफ वार और तेज होगा। फायदा उपभोक्ता को ही होगा।