top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << चैन्नई में हो रही भारी बारिश, तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट, वरदा तूफान की से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैयार

चैन्नई में हो रही भारी बारिश, तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट, वरदा तूफान की से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैयार


भीषण चक्रवाती तूफान ‘वरदा’ के आज दोपहर यहां पहुंचने की संभावना है और चेन्नई समेत तमिलनाडु के तटीय जिलों में बहुत तेज हवाएं चलीं तथा भारी बारिश हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि वरदा चेन्नई से 220 किलोमीटर पूर्व-पूर्वोत्तर एवं नेल्लोर से 290 किलोमीटर पूर्व -दक्षिणपूर्व में है.

100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के चलने की आशंका
अधिकारी ने कहा, इस प्रणाली के तकरीबन पश्चिम की ओर बढ़ने और उत्तरी तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश के निकटवर्ती दक्षिणी तटों की ओर बढ़ते हुए धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है. उन्होंने कहा, इसके उत्तरी तमिलनाडु एवं चेन्नई के आसपास आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटों से 12 दिसंबर 2016 की दोपहर के बाद एक चक्रवाती तूफान के रूप में 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के गुजरने की संभावना है.

कई इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश
चेन्नई, तिरूवल्लूर एवं कांचीपुरम जिलों में सुबह से भारी बारिश हो रही है और इन जिलों में तेज हवाएं भी चल रही हैं. इन इलाकों के कई हिस्सों में एहतियातन विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है. थल सेना, नौसेना एवं वायु सेना के साथ सशस्त्र बलों को भी तैयार रहने को कहा गया है ताकि कभी भी आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तैनात किया जा सके.

पाकिस्तान ने दिया वरदा नाम
चक्रवर्तीय तूफ़ान वरदा का नाम पाकिस्तान ने दिया है. फ़िलहाल इस चक्रवात का असर बंगाल की खाड़ी में है. वरदा का मतलब है कि लाल गुलाब.. आज इसके उत्तरीय तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश को अपनी चपेट में लेने की आशंका है. बहरहाल जैसे-जैसे ये नज़दीक आएगा इसकी तीव्रता धीरे-धीरे कम होने की संभावना है

लोगों से अपील सावधानी बरतें
तमिलनाडु में एनडीआरएफ की सात और आंध्र प्रदेश में छह टीमें भेजी गई हैं. वर्दा से निपटने के लिए वायुसेना को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है. लोगों से अपील की गई है कि तूफान के दौरान वे पेड़ों के नीचे न खड़े हों और न ही अपनी गाड़ियों को उनके आसपास लगाएं.

तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, चेन्नई का तट पार करने से पहले इस चक्रवात के कमज़ोर हो जाने का अनुमान है.  चक्रवाती तूफ़ान वरदा से निपटने के लिए तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है. मछुआरों से अगले 48 घंटे तक समंदर में नहीं जाने को कहा गया है. वरदा के कारण तमिलनाडु सरकार ने प्रभावित इलाक़ों में आज सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है. इसके तहत स्कूल-कॉलेज और दफ़्तर बंद रहेंगे. आंध्र सरकार ने नेल्लोर, प्रकाशम, गुंटूर और कृष्णा जिले की प्रशासनिक मशीनरी को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट कर दिया है.

पुदुच्चेरी के तट पर भी पहुंचने की संभावना
चक्रवाती तूफान वरदा के पुदुच्चेरी के तट तक भी पहुंचने की संभावना है. वरदा को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है. वहीं पुदुच्चेरी के कराईकल में वरदा तूफान के चलते भारी बारिश होने की संभावना है. राज्य सरकार ने लोगों से अपील की वे आज घरों से निकलने से बचें. वहीं तूफ़ान को देखते हुए प्रशासन ने भी सही तैयारियां पूरी कर ली हैं.

एनडीआरएफ की टीमें तैनात
चक्रवात वरदा के कारण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में एनडीआरएफ की टीमें पहले ही तैनात हो गईं हैं. 40 सदस्यों की एक टीम ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर पहुंच कर अपनी तैयारी पूरी कर ली. वहीं एनडीआरएफ की 7 टीमों को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर, टाडा, सलूरपेटा, ओंगले, चित्तोर, विशाखापट्टनम में तैयात किया है, जबकि तमिलनाडु में 6 टीमें तैनात की गई हैं, जिनमें 3 टीम चेन्नई के लिए रवाना हुईं है.

Leave a reply