मुंबई के गोरेगांव में हेलिकॉप्टर क्रैश, 4 लोग घायल; लगी आग, मौके पर पहुंचे फायर इंजन
मुंबई. यहां रविवार दोपहर एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसा गोरेगांव के इलाके में हुआ। यहां की मशहूर रॉयल्स पॉल्मस कॉलेनी में हुआ। मौके पर आग बुझाने के लिए दो फायर इंजन पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर 'रॉबिन्सन R44' गोरेगांव के फिल्टरपाड़ा इलाके में क्रैश हुआ। चार लोग घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। हेलीकॉप्टर के इंजिन में लगी आग बुझा दी गई है।
1992 में बनाया गया R44...
रॉबिन्सन हेलीकॉप्टर कंपनी ने 1992 में R44 हेलीकॉप्टर बनाया ।
- ये 4 सीटर लाइट हेलीकॉप्टर है। ये पहले पवनहंस लिमिटेड के साथ जुड़ा हुआ था।
- बाद में इसे एक प्राइवेट एविएशन कंपनी को बेच दिया गया।
- कंपनी ने इसे रिपेयरिंग के बाद जॉय राइड के इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।