top header advertisement
Home - जरा हटके << साढ़े सात करोड़ का है यह कुत्ता, जानें क्या है इसमें खास

साढ़े सात करोड़ का है यह कुत्ता, जानें क्या है इसमें खास



आज के समय में लोग अच्छी नस्ल के कुत्तों को पालना अपनी शान समझने लगे है, इसी कारण महंगे से महंगे कुत्तों को खरीदकर लोग अपने घर की शोभा बढ़ाते है। आपने अभी तक कुत्तों की कीमतों को हजारों या लाखों में ही देखा या सुना होगा, पर एक कुत्ते की कीमत को जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। ये कुत्ता अन्य कुत्तों से काफी अलग है, अभी हाल ही में पुलिस ने एक कुत्ते की चोरी में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, इन्होंने जिस कुत्ते की चोरी की थी, उसकी कीमत दस लाख यूरो यानि कि साढ़े सात करोड़ के करीब आंकी गई है।

क्लेयर्स रॉकेट नामक इस शिकारी कुत्ते को टिपरेरी काउंटी के गोल्डन नामक स्थान से चोरी किया गया था। यह कुत्ता जब ट्रेनर के साथ ट्रेनिंग ले रहा था उस समय ही चोरों ने इसे चुरा लिया था। कुछ इसी तरह से वर्ष 1983 में भी एक शानदार घोड़े शेरगर को भी चुराया गया था। पुलिस की कढ़ी मेहनत के दम पर कुत्ते को ढूंढ लिया गया है।
dog-costs1
वहीं खुफिया पुलिस अभी भी लोगों से पूछताछ कर असली चोर की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि ग्रेहाउंड रेसिंग में “सुपरस्टार” मानें जानें वाले इस कुत्ते को खोजने के लिए लाखों रूपये का पुरूस्कार भी रखा गया था। अभी हाल ही में इस कुत्ते को सबसे तेज दौड़ने वाले कुत्ते का खिताब भी हासिल हुआ है।

Leave a reply