तीन दिन नहीं होगा बैंकों में काम, आज से रेल-बस और मेट्रों में भी 500 नोट चलना बंद, एटीएम में फिर लगेगी भीड़
नोटबंदी का आज 32वां दिन है. सरकार ने एक बार फिर ये कहा है कि अगले 15 से 20 दिन में नोटबंदी की वजह से हो रही परेशानियां दूर हो जाएंगी. आज महीने का दूसरा शनिवार है, इसीलिए बैंकों में छुट्टी है. आज से अगले 3 दिन तक बैंक बंद रहेंगे क्योंकि सोमवार को ज्यादातर राज्यों में ईद की छुट्टी है.
सिर्फ बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्वी राज्यों में सोमवार को बैंक खुलेंगे. यानी ज्यादातर जगहों पर अगले 3 दिन तक लोगों को कैश की परेशानी हो सकती है.
तीन जगहों पर अब नहीं चलेंगे पुराने नोट
रेलवे, मेट्रो तथा राज्य सड़क परिवहन की बसों में टिकट खरीद के लिये पुराने 500 रुपये के नोट आज से नहीं चलेंगे. पहले इसके 15 दिसंबर तक चलने की घोषणा की गयी थी.
उपनगरीय और मेट्रो रेल सेवाओं, रेलवे टिकट काउंटर तथा सरकारी या पीएसयू बसों के काउंटरों से टिकटों की खरीद के लिये पुराने 500 रुपये के नोटों पर रोक लगा दी गई है. ट्रेन यात्रा के दौरान रेलवे की खान-पान सेवा के भुगतान के लिये भी पुराने 500 रुपये के नोट नहीं चलेंगे.
सरकार ने आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों के चलन पर रोक लगाते हुए 72 घंटे तक जन उपयोगी सेवाओं में इसके उपयोग की अनुमति दी थी. बाद में इस समयसीमा को बार-बार बढ़ाया गया. पिछली बार इसके 15 दिसंबर तक चलने की घोषणा की गयी.
इस बीच, सरकार ने जन-उपयोगी सेवाओं के लिये भुगतान में 1,000 रुपये के नोट के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था. इतना ही नहीं पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल की खरीद के साथ हवाईअड्डा काउंटरों पर हवाई टिकट की खरीद पर 500 रुपये के नोटों पर पाबंदी लगा दी गयी.
हालांकि पुराने 500 रुपये के नोट बिजली और पानी के बिल के भुगतान में इस्तेमाल होंगे. साथ ही रसोई गैस और मोबाइल रिचार्ज में भी इसका उपयोग होगा.