साई बाबा की हुई महाआरती
उज्जैन। गुरुवार को साई मंदिर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर प्रसाद
वशिष्ठ द्वारा बाबा की आरती की गई। अलखधाम साई मंदिर में ट्रस्टी ओम बंसल
और मंदिर प्रबंधक हुकुमचंद सोनी ने बताया कि बाबा का विशेष श्रृंगार कर
महाआरती की गई तत्पश्चात् 2 क्विंटल खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया। हजारो
श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।