top header advertisement
Home - जरा हटके << लड़की ने की कुत्ते से शादी, बनाया पति

लड़की ने की कुत्ते से शादी, बनाया पति



शादी या विवाह एक स्त्री और एक पुरुष का जीवनभर साथ निभाने का भावपूर्ण बंधन होता है, पर यदि कोई लड़की किसी पुरुष की जगह किसी कुत्ते से शादी कर ले तो आप उसको क्या कहेंगे शादी या कुछ और? हालही में ही एक ऐसी ही घटना घटी है। कुत्ते से किसी लड़की के द्वारा शादी करने कि यह बात काफी अजीब लगती है पर कहावत है कि “प्यार और जंग में सभी कुछ जायज होता है”, तो हुआ यह है कि एक लड़की ने इस कहावत को सार्थकता दे दी और कर ली एक कुत्ते से शादी, आइये जानते हैं इस घटना के बारे में…

कुत्ते से शादी करने वाली इस महिला का नाम “अमांडा रेजार्स” है, यह एक ब्रिटिश तलाकशुदा महिला है। इस महिला ने जिस कुत्ते से शादी की है उसका नाम “शेबा” है, जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि यह कुत्ता इस महिला का ही पालतू कुत्ता है। 47 वर्ष की रेजार्स ने अपने इस कुत्ते से शादी काफी धूमधाम तरीके से की है और इस शादी के गवाह 200 लोग बने हैं। इस महिला ने शादी के सभी रीतिरिवाजों को इस शादी में कुत्ते के साथ ही पूरा कर यह शादी की है।
इस महिला ने अपनी इस अनोखी शादी के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि “शीबा मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है। वह मुझे हंसाता है, खुश रखता है और जब मैं उदास हो जाती हूं तब मुझे सहारा देता है। मुझे ऐसा लगता है कि एक लाइफ पार्टनर से मुझे जो कुछ भी चाहिए वह उसमें है।”, रेजार्स नामक इस महिला ने जिस व्यक्ति से 20 साल पहले शादी की थी उससे रेजार्स का तलाक कुछ ही महीने बाद हो गया था लेकिन अब रेजार्स अपने नए पति को पाकर काफी खुश है।

 

Leave a reply