दुनिया का सबसे विशाल कछुआ, जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान
सोशल मीडिया पर रोज कोई ना कोई तस्वीर वायरल होती रहती है, कोई सही होती है तो कोई फेक, पर इस तस्वीर को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान। जिसने भी इस विशालकाय कछुए की तस्वीर को देखा है, उनको इस पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि आखिर इतना बड़ा कछुआ आया कहां से। इसकी उम्र के विषय में भी लोग तरह तरह की बातें कर रहें हैं। ट्रक पर लदे काफी बड़े इस कछुए को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई।
इस विशाल कछुए की तस्वीर को सबसे पहले andomguy नामक शख्स ने पोस्ट की थी। यह तस्वीर अब दुनिया के हर क्षेत्र में पहुंच चुकी है। ये कछुआ ब्राजील से मिला है और तस्वीर में इसकी उम्र को 529 साल बताई जा रही है। इस कछुए की तस्वीर को उस समय कैमरे में कैद किया गया, जब इस 7 टन के विशाल कछुए को ट्रक से कहीं ले जाया जा रहा था। लेकिन जब इस तस्वीर की पूरी जांच की गई, तो पता चला कि ये फोटो ब्राजील से नहीं बल्कि जापान से ली गई है। कुछ लोग इस तस्वीर को फोटोशॉप के द्वारा अडिट की हुई बता रहें हैं। पर आपको बता दे कि ये फोटो पूरी तरह से असली है। लेकिन दिखाया जाने वाला ये विशाल कछुआ जापान की फिल्म GAMERA का एक प्रॉप था। जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर शूटिंग के लिए ले जाया जा रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर फेक हैं क्योंकि ऐसे विशालकाय जीवित कछुए के बारे में न तो कहीं लिखा है और ना ही इसे दिखने के प्रमाण मिल हैं।