top header advertisement
Home - जरा हटके << नदी में तैरता दिखा 7 सिर वाला सौ फीट लंबा सांप, जानें इसका सच!

नदी में तैरता दिखा 7 सिर वाला सौ फीट लंबा सांप, जानें इसका सच!



ड्रैगन के बारे में बात करें, तो हर घर का बच्चा-बच्चा इससे काफी अच्छी तरह से परिचित है, क्योंकि उन्होंने इसके बारे में पूरी जानकारी इस पर बनी फिल्म से ली है। लेकिन अब फिल्मों में दिखाए जानें वाले ड्रेगन सच में ही हमारी धरती पर आ चुके है, उनके होने की सूचना के आभास से ही हमारी रूह कांप जाती है। हाल ही सोशल साइट्स पर वायरल हो रही हैं एक फोटो ने इस बात को साबित किया है कि ड्रेगन आज भी जिंदा हैं।
बताया जाता है बोर्नियो की बालेह नदी पर कुछ दल हेलिकॉप्टर से उस जगह की जानकारी लेने के लिए तस्वीरें खींच रहे थें, तभी उन्हें नदी में काफी विशाल जीव तैरता सा नजर आया। उसके पानी में तैरने और चलने के तरीके से इस बात का अंदाजा लगाया गया कि वह एक सांप है। इस सांप के बारें में आइलैंड के लोग मानते हैं कि इतिहास के पन्नों में दर्ज विशालकाय सांप फिर धरती पर लौट आया है। इस तस्वीर को देखने के बाद कुछ लोग भी इसके होने और देखने का दावा भी कर रहें हैं। इसी तरह के एक जीव को स्तंब उलु और ली नामक जगह में भी देखा गया है। वहां के निवासियों का कहना कि पुराने ग्रंथों में मिली जानकारी के अनुसार यह ‘नाबौ’ है जो दूसरे जीवों का रूप ले सकता है। अफ्रीका और श्रीलंका में इस सांप को एनाकोंडा का नाम से जाना जाता है। पहली बार इसके फोटोज साल 2009 में सामने आए थे।
तो सच क्या है?
वैज्ञानिक इस धारणा को मानने से इंकार कर रहें हैं। पर बालेह नदी पर मिली जानकारी पर वैज्ञानिकों ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ लोग इस तस्वीर को एडिटिंग सॉफ्टवेयर के द्वारा एडिटेड बता रहें हैं, पर तस्वीरों की पूरी जांच करने के बाद इस एडिटिंग वाली बात को भी खारिज कर दिया गया है। इस बात के लिए जीव वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तरह के किसी भी जानवर के होने के कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं। वैसे ऐसा कोई भीमकाय जानवर नहीं होता है, बस व्हेल और डायनासोर इसका उदाहरण हैं, इतिहास में भी विशालकाय सांप कि इतनी बड़ी प्रजाति के बारे में कोई प्रमाण नहीं है।

Leave a reply