top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स-निफ्टी 0.25 मजबूत, बैंक निफ्टी 0.5 उछला

सेंसेक्स-निफ्टी 0.25 मजबूत, बैंक निफ्टी 0.5 उछला


अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में बढ़त देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 8150 के पार निकल गया है, जबकि सेंसेक्स में 50 अंकों से ज्यादा की तेजी आई है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 0.5 फीसदी बढ़ा है।

बैंकिंग, ऑटो, मेटल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 18,476 के स्तर पर पहुंच गया है, तो निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती दिख रही है।

निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.8 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि फार्मा शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 55 अंक यानि 0.2 फीसदी बढ़कर 26,447 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 8,164 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, अंबुजा सीमेंट, बॉश, हीरो मोटो, अदानी पोर्ट्स, एसबीआई, ल्यूपिन और एचडीएफसी 1.3-0.75 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, जी एंटरटेनमेंट, अरविंदो फार्मा, भारती इंफ्रा और टीसीएस 3.1-0.4 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में नाल्को, टोरेंट पावर, एचपीसीएल, पेट्रोनेट एलएनजी और बर्जर पेंट्स सबसे ज्यादा 2.5-1.5 फीसदी तक बढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में कोहिनूर फूड्स, एमएमटीसी, शक्ति पंप्स, ईएसएस डीईई और आइनॉक्स विंड सबसे ज्यादा 13.5-4.9 फीसदी तक उछले हैं।

Leave a reply