top header advertisement
Home - जरा हटके << नवजात बच्चे ने रो कर दोबारा जिंदा किया अपनी मरी मां को

नवजात बच्चे ने रो कर दोबारा जिंदा किया अपनी मरी मां को


जब कभी कोई बच्चा रोता है तो किसी को भी उसका रोना पसंद नहीं आता, पर किसी बच्चे के रोने में कितनी शक्ति होती है इसका पता हालही में हुई एक घटना से चला है। एक महिला जो कि 4 घंटे से मृत थी, जैसे ही उसके बच्चे ने की रोने की आवाज उसके कानों में पड़ी वह दोबारा जिंदा हो गई, इस घटना को डॉक्टर लोग भी चमत्कार ही मान रहें हैं, आइए जानते हैं इस बारे में।

यह हांगकांग की घटना है, यहां पर एक अस्पताल में एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया और जन्म देने के दौरान ही महिला की मृत्यु भी हो गई, डॉक्टर लोगों ने उस महिला की जांच की तथा उसको मृत घोषित कर दिया। इस महिला को लगभग 4 घंटे मरे हुए हो चुके थे, पर पैदा हुआ नवजात बच्चा 4 घंटे से लगातार रोेए जा रहा था और चुप नहीं हो रहा था। इसके बाद एक महिला नर्स ने बच्चे को उसकी मृत मां के शरीर का स्पर्श कराया ताकि बच्चा चुप हो सके, पर यह देख सभी डॉक्टर चकित रह गए कि मां के स्पर्श से जैसे ही बच्चे की आवाज मां के कानों तक पहुंची, मृत मां के शरीर में हलचल होने लगी और कुछ समय बाद इस बच्चे की मृत मां ने अपनी आंखे खोल दी। इस घटना का वीडियो भी बनाया गया था जिसको सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और इसके बाद में इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं

Leave a reply