top header advertisement
Home - व्यापार << अच्छी शुरुआत में निफ्टी 8150 के पार, सेंसेक्स 100 अंक उछला

अच्छी शुरुआत में निफ्टी 8150 के पार, सेंसेक्स 100 अंक उछला


अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर घरेलू बाजारों ने भी अच्छी शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 8150 को पार कर गया है, जबकि सेंसेक्स 100 अंकों तक उछल गया है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक बढ़ गया है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.6 फीसदी की मजबूती दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक बढ़ा है।

मेटल, ऑटो, आईटी, फार्मा, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों ने बाजार में जोश भरने का काम किया है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.75 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.6 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.9 फीसदी की मजबूती आई है।

बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी बढ़कर 18,435 पर नजर आ रहा है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली दिख रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.3 फीसदी तक टूटा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 119 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 26468 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 38 अंक यानि 0.5 फीसदी बढ़कर 8167 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा पावर, जी एंटरटेनमेंट, अदानी पोर्ट्स, एचडीएफसी, बीपीसीएल, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी 2.5-0.9 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एचयूएल, एक्सिस बैंक, आईटीसी, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक 0.6-0.3 फीसदी तक लुढ़के हैं।

मिडकैप शेयरों में अदानी पावर, नाल्को, भारत फोर्ज, टोरेंट पावर और टाटा केमिकल्स सबसे ज्यादा 4.2-1.9 फीसदी तक बढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ओम मेटल्स, स्वेलेक्ट एनर्जी, स्टील एक्सचेंज, जेंसार टेक और अनंत राज सबसे ज्यादा 8.5-4.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

Leave a reply