सुखदेव दास महाराज जिलाध्यक्ष बने
उज्जैन। षट दर्शन संत संयोती म.प्र. के अध्यक्ष महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा के सानिध्य में जबलपुर स्थित भेड़ाघाट पर हुए सम्मेलन में मठ मंदिर संबंधित समस्या तथा सरकारीकरण करने पर विचार किया गया। हजारों साधु संतों ने एकमत समर्थन देकर प्रस्ताव पारित किये। सम्मेलन में ही उज्जैन जिले का प्रभार सुखदेवदास महाराज को सौंपते हुए जिलाध्यक्ष पद की नियुक्ति का प्रमाण पत्र कम्प्यूटर बाबा ने अपने हाथों से दिया। सम्मेलन में स्वामी नवीनानंद सरस्वती, पं. रविश त्यागी, महंत नृसिंहदास त्यागी, महंत योगीनाथ आदि उपस्थित थे। यह जानकारी महंत राजूदास बैरागी ने दी।