सेंसेक्स 26215 के नीचे, निफ्टी सपाट
संविधान संशोधन पर हुए जनमत संग्रह में हारने के बाद इटली के प्रधानमंत्री मैटियो रेंजी ने इस्तीफा दे दिया है जिससे इटली के यूरोपियन यूनियन से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है। इस इस्तीफे के बाद इटली में आई राजनीतिक अस्थिरता के असर के चलते यूरो 20 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया है। इटली के इस इवेंट का असर पूरे ग्लोबल बाजार पर देखने को मिला है। आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। भारतीय बाजार भी इसके असर से बच नहीं सके हैं। भारती बाजारों में भी अज सुस्ती ही नजर आ रही है। फिलहाल सेंसेक्स में 17 अंकों की और निफ्टी में करीब 3 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
सुस्ती के इस माहौल में बाजार को छोटे और मझोले शेयरों से कुछ सहारा मिल रहा है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.34 फीसदी की और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है।
आज के कारोबार में प्राइवेट बैंक शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। जबकि पीएसयू बैंकों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है। फिलहाल बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 18222 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। बैंकिग के अलावा आज के कारोबार में आईटी शेयरों की भी खासी पिटाई हो रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी के प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.15 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.13 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है।
फिलहाल कारोबार के इस दौरान निफ्टी के ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.9 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.7 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 17 अंक यानि 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 26215 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 3 अंक की गिरावट के साथ 8089 के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन, एचयूएल, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, ओएनजीसी, बॉश और भारती इंफ्रा सबसे ज्यादा 2.1-1.2 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि एचडीएफसी, टीसीएस, डॉ रेड्डीज, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, जी़ एंटरटेनमेंट और ग्रासिम जैसे दिग्गज शेयरों में 2.6-0.6 फीसदी की कमजोरी आई है।