top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को आया दिल का दौरा, अस्पताल के बाहर भारी भीड़ के चलते सुरक्षा बलों की तैनाती

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को आया दिल का दौरा, अस्पताल के बाहर भारी भीड़ के चलते सुरक्षा बलों की तैनाती


तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत रविवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद 'बेहद गंभीर' बनी हुई है, और चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में उन्हें एक्स्ट्रा-कॉरपोरियल मैम्ब्रेन ऑक्सीजेनेशन (ईसीएमओ) डिवाइस पर रखा गया है, ताकि वह सांस ले सकें.

दरअसल ईसीएमओ एक लाइफ सपोर्ट सिस्टम है, जो शरीर को उस समय ऑक्सीजन सप्लाई करने में मदद करता है, जब मरीज़ के फेफड़े या दिल यह काम नहीं कर पा रहे हों.

विशेषज्ञों का कहना है कि इस उपकरण का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब मरीज़ सांस ले पाने के परम्परागत तरीकों का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा हो, और इस उपकरण के प्रयोग के लिए शरीर की एक नस में से खून को निकालकर उसे ऑक्सीजेनेटर मशीन से जोड़ दिया जाता है, जिससे खून दिल तथा फेफड़ों का बाईपास कर प्रवाहित होता रहता है.

जयललिता को दिल का दौरा पड़ने की खबर मिलने के बाद अपोलो अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता जमा हो गए. अस्पताल के इर्द-गिर्द भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है. अस्पताल के आसपास बैरिकेड लगाए गए हैं और निकट की सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी है. राज्यभर में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सभी पुलिसकर्मियों से सुबह 7 बजे ड्यूटी पर आने को कहा गया है. अधिकारियों ने कहा कि स्कूलों में कोई छुट्टी घोषित नहीं की गई है और परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेंगी.

चेन्नई के अपोलो अस्पताल के बाहर खासी भीड़ जमा है और सरकार ने अस्पताल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

प्रशासन ने अफ़वाहों से लोगों को आगाह किया है और स्पष्ट किया है कि स्कूल, कॉलेज सोमवार को खुले हैं और इम्तहान सामान्य तरीके से होंगे.

तमिनाडु के गवर्नर का कार्यभार संभाल रहे सी विद्यासागर राव रात में ही अस्पताल पहुँचे. जयललिता के मंत्रिमंडल के लगभग सभी सदस्य भी रात में ही अस्पताल पहुँच गए थे.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी जयललिता के दिल का दौरा पड़ने की खबर सुनकर दुख जताया है और उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की है.

जयललिता के ठीक होने के लिए हज़ारों लोग दुआ कर रहे हैं.
अपोलो अस्पताल की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने लिखा, "हमारे डॉक्टर माननीय मुख्यमंत्री की तबीयत का खास ध्यान रख रहे हैं. वे उनकी सेहत का ख्याल रखने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं."
अस्पताल के ट्विटर हैंडल से भी कहा गया कि मख्यमंत्री के ठीक होने के लिए दुआ करें.

Leave a reply