top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पश्चिम बंगाल में सेना तैनाती के मुद्दे पर सदन में हंगामा, ममता बनर्जी अभी भी सचिवालय में डटी

पश्चिम बंगाल में सेना तैनाती के मुद्दे पर सदन में हंगामा, ममता बनर्जी अभी भी सचिवालय में डटी


संसद के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार (2 दिसंबर) को 13वां दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है।  कार्यवाही से पहले कांग्रेस पार्टी की संसदीय दल की बैठक की गई। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने राहुल गांधी ने संसद में पहली बार पार्टी की बैठक की अध्यक्षता की। वहीं, तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्ष आज संसद के दोनों सदनों में पश्चिम बंगाल में सेना की तैनाती का मुद्दा उठा रही है।

क्या है सेना की तैनाती का मामला:
दरअसल बंगाल के विभिन्न हिस्सों में सेना ने डेरा जमा लिया है। ममता इसे केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को डराने का मामला बता रही है तो वहीं सेना ने अपने अभ्यास बताया है। ममता बनर्जी का आरोप है प्रदेश सरकार को सूचित किए बगैर गुरुवार को राज्य सचिवालय नबन्ना के पास स्थित टोल प्लाजा पर दो टोल प्लाजा पर सेना तैनात की गई है जो ‘अभूतपूर्व और गंभीर मुद्दा है।’ उन्होंने इसका विरोध करते हुए राज्य सचिवालय में ही डेरा डाल लिया था। टोल प्लाजा से सैन्यकर्मियों के हटने तक उन्होंने कार्यालय छोड़ने से इनकार कर दिया था। हालांकि ममता के विरोध के चलते सेना को टोल प्लाजा से हटा लिया गया।

गुरुवार को संसद में ममता बनर्जी की इंडिगो फ्लाइट विवाद, नोटबंदी, पीएम की माफी जैसे मुद्दों पर जमकर हंगामा किया गया। पूरे दिन के स्थगन से पहले लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक होने के मुद्दे पर भी विपक्ष को घेरने की कोशिश की गई।

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के विभिन्न हिस्सों में टोल प्लाजों पर सैनिकों की मौजूदगी के विरोध में शुक्रवार को भी भी राज्य के सचिवालय में ही रुकी हुई हैं। उन्होंने पूछा कि क्या यह ‘सैन्य तख्तापलट है’। दूसरी ओर सेना ने सभी आरोपोंं को खा‍रिज करते हुए कहा कि ये रुटीन एक्‍सरसाइज है। बहरहाल, जवान सचिवालय के निकट स्थित टोल प्लाजा से बीती रात ही हट चुके हैं।

इससे पहले, देर रात सेना ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल पुलिस की पूरी जानकारी और समन्वय के साथ नियमित अभ्‍यास कर रही है। सेना की पूर्वी कमान ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि सेना पश्चिम बंगाल पुलिस की पूरी जानकारी और समन्वय के साथ नियमित अभ्‍यास कर रही है। यह अटकल गलत है कि सेना टोल प्लाजा का नियंत्रण ले रही है। कोलकाता पुलिस ने हालांकि कहा कि उसने सेना के इस अभ्‍यास पर सुरक्षा कारणों और यातायात समस्या की वजह से आपत्ति जताई थी।

Leave a reply