सेंसेक्स 180 अंक टूटा, निफ्टी 8130 के करीब
अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। डाओ में तेजी कायम है लेकिन टेक शेयरों की पिटाई से कल के कारोबार में नैस्डैक फिसल कर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी-500 इंडेक्स भी गिरावट के साथ ही बंद हुआ। उधर क्रूड में तेजी जारी है। आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी करीब 0.7 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निक्केई करीब 110 अंक नीचे कारबार कर रहा है।
इन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत भी आज गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स आज 100 अंक से ज्यादा गिरकर खुला था। हालांकि शुरुआत में इस गिरावट में भी बाजार को पीएसयू बैंको से सहारा मिलता दिख रहा था। लेकिन अब गिरवाट और गहरा गई है। फिलहाल सेंसेक्स 178 अंक टूटकर और निफ्टी करीब 61 अंक गिरकर कारोबार कर रहे हैं। आज के कारोबार में बाजार को मिड और स्मॉल कैप शेयरों से भी कोई सहारा नहीं मिल रहा है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
शुरुआती कारोबार में बैंकिग शेयरों की जोरदार पिटाई होती नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 1.1 फीसदी टूटकर 18210 के स्तर के आसपास दिख रहा है। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.4 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। चौतरफा गिरावट के इस माहौल में निफ्टी के रियल्टी, एफएमसी और फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी की रियल्टी इंडेक्स 1.3 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.2 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ काम करते नजर आ रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 178 अंक यानि 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 26380 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 61 अंक यानि 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 8130 के करीब कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एचडीएफसी, आईटीसी, डॉ रेड्डीज, अदानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 2.6-1.3 फीसदी की कमजोरी आई है। वहीं कोल इंडिया, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, रिलायंस, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स डी, एचसीएल टेक और हिंडाल्को सबसे ज्यादा 1.9-0.2 फीसदी तक बढ़े हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में ए टू जे़ड इंफ्रा, केसर टर्मिनल्स, बिनानी इंडस्ट्रीज, जयभारत मारुति और नोसिल सबसे ज्यादा 5.9-4.1 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में बजाज फाइनेंस, सन टीवी, बर्जर पेंट्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग और जेएस डब्ल्यू एनर्जी सबसे ज्यादा 3.1-1.9 फीसदी तक घटे हैं।