top header advertisement
Home - धर्म << सामाजिक संस्था 'गांधी विचार मंच' द्वारा आयोजित भव्य 'सुंदरकांड पाठ' कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

सामाजिक संस्था 'गांधी विचार मंच' द्वारा आयोजित भव्य 'सुंदरकांड पाठ' कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न


 

मुंबई।सामाजिक संस्था 'गांधी विचार मंच' के अध्यक्ष श्री मनमोहन गुप्ता एवं समस्त गुप्ता परिवार द्वारा विशाल और भव्य संगीतमय 'सुंदरकांड पाठ' का आयोजन मंगलवार २९ नवंबर २०१६ को तक नंदनंदन भवन, सोडावाला लेन, बोरीवली(वेस्ट), मुंबई -९२ में किया गया था,जोकि सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।जहाँ पर परमश्रद्धेय भागवताचार्य श्री श्यामजी महाराज ने 'सुंदरकांड पाठ' प्रस्तुत किया और साथ ही साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। पूरा माहौल भक्ति पूर्ण और संगीतमय होगा गया और लोग मत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद महाआरती हुई और लोगों को प्रसाद दिया गया।संस्था के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता ने बताया कि विश्वशांति हेतु इसका आयोजन किया गया था।जहाँ पर कार्यक्रम में ‘गांधी विचार मंच’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता,उपाध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता मनमोहन गुप्ता,शिवजी गुप्ता,बृजमोहन गुप्ता,ग्लोबल एडवर्टाइज़र के डायरेक्टर अमित गुप्ता,महामंत्री मिथलेश मिश्रा,अग्रबन्धु सेवा समिति के गोपाल दास गोयल,कानबिहारी अग्रवाल,सुदेश अग्रवाल,अमरीश अग्रवाल,सुधीर अग्रवाल,उद्देश अग्रवाल,गीतकार हरिश्वरचन्द्र,संयोजक जयप्रकाश पाण्डेय और अन्य सम्मानीय लोगों ने कार्यक्रम में सम्मलित होकर कार्यक्रम की शोभा को चार चाँद लगाया।संस्था के मनोज चौधरी,श्रुति और ईश्वर सिंह इत्यादि ने तथा गांधी विचार मंच और अग्रबन्धु सेवा समिति के सभी लोगों ने सहयोग दिया।             

 

Leave a reply