top header advertisement
Home - व्यापार << बढ़त के साथ सेंसेक्स 145 अंक उछला, निफ्टी 8170 के पार

बढ़त के साथ सेंसेक्स 145 अंक उछला, निफ्टी 8170 के पार


बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.5 फीसदी उछले हैं। सेंसेक्स 145.49 अंकों की तेजी के साथ 26495.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 46.80 अंकों की मजबूती के साथ 8170 के ऊपर कारोबार करते नजर आ रहा है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी मजबूती के साथ 12422.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 12241.47 के स्तर पर पहुंच गया है। बैंक निफ्टी भी 0.27 फीसदी उछलकर 18,350 के स्तर पर आ गया है।

सेक्टोरियल आधार पर देखें तो निफ्टी के आईटी और फार्मा इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। फार्मा इंडेक्स 0.2 फिसदी टूटा है, वहीं आईटी इंडेक्स भी मामूली कमजोरी दिखा रहा है। सबसे ज्यादा मजबूत रियल्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और मेटल इंडेक्स दिख रहे है और करीब 1 फीसदी तक उछले हैं।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 145.49 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 26495 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 46.80 अंक यानि 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 8173.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आयशर मोटर्स, आइडिया सेल्युलर, एचडीएफसी, कोल इंडिया, और मारुति सुजुकी 3.9-2.4 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन, टीसीएस, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और एचयूएल 0.8-0.5 फीसदी तक फिसले हैं।

Leave a reply