जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सेना पर हुआ आत्मघाती हमला, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी
जम्मू के नगरोटा में चरमपंथियों ने मंगलवार सुबह चरमपंथियों ने सेना के एक शिविर पर हमला किया है. इसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी गोलाबारी की है.
वहीं सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ का प्रयास कर रहे चरमपंथियों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के बीच भी गोलीबारी की ख़बर है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सैनिकों और चरमपंथियों के बीच गोलीबारी अभी भी जारी है.
अधिकारियों के मुताबिक़ नगरोटा में सेना के दो सैनिक और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी में बीएसएफ़ का एक जवान के घायल हुआ है.
भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर के उड़ी में भारतीय सेना के एक शिविर पर 18 सितंबर को हुए चरमपंथी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव बना हुआ है.
भारत ने 29 सिंतबर को दावा किया कि भारतीय सैनिकों ने 28 सितंबर की रात पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में जाकर चरमपंथी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया है. इसमें भारी नुक़सान का दावा किया गया था.
हालांकि पाकिस्तान ने इस तरह के किसी भी तरह के सर्जिकल स्ट्राइक से इनकार किया था.