यहाँ बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर
उत्तर प्रदेश के वृंदावन में दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक इमारत चंद्रोदय मंदिर का निर्माण हो रहा है.
चंद्रोदय मंदिर दो सौ मीटर से अधिक ऊंचा होगा. साढ़े पांच एकड़ के इलाक़े में बनने वाले इस मंदिर में 70 मंजिलें होंगी.
अभी दुनिया की सबसे ऊंची धार्मिक इमारत मिस्र के पिरामिड हैं, जो कि 128.8 मीटर ऊंचा है. वहीं वेटिकन का सेंट पीटर बैसेलिका 128.6 मीटर ऊंचा है.
कृष्ण भक्तों के इस मंदिर का डिज़ाइन तैयार किया है थ्रोनटन टोमासेट्टी नाम की संस्था ने, जो कि मलेशिया के पेट्रोनास टॉवर, ताइवान के ताइपे 101 और दुनिया की सबसे ऊंची इमारत सऊदी अरब के जेद्दा टावर के निर्माण से जुड़ी रही है.
मंदिर का निर्माण करवा रहा है कृष्ण भक्तों का संगठन इस्कॉन बैंगलोर.
रॉकेट के आकार का चंद्रोदय मंदिर भूकंप प्रतिरोधी होगा. इसके निर्माण में 45 लाख घन फीट कंक्रीट और क़रीब साढ़े 25 हज़ार टन लोहे का इस्तेमाल होगा.