top header advertisement
Home - व्यापार << कारोबार में कमजोर शुरूआत के साथ आज सेंसेक्स 58 अंक टूटा, निफ्टी 8100 के नीचे

कारोबार में कमजोर शुरूआत के साथ आज सेंसेक्स 58 अंक टूटा, निफ्टी 8100 के नीचे


बाजार में आज कारोबार की शुरुआती में कमजोरी के देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 58.28 अंक टूटकर 26260 के नीचे आ गया है। वहीं निफ्टी 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 8100 के नीचे कारोबार करते नजर आ रहा है। वहीं बैंक निफ्टी भी 1.18 टूटकर 18,289 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं लार्जकैप शेयरों में भी हल्की बिकवाली देखने को मिल रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.49 फीसदी मजबूती के साथ 12242 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ 3152 के स्तर पर पहुंच गया है। बैंक निफ्टी में भी 1 फीसदी टूटकर   18,290 के निचले स्तरों पर कारोबार आ गया है।

सेक्टोरियल आधार पर देखें तो निफ्टी का मीडिया और रियल्टी इंडेक्स 0.8 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.5 फीसदी, फार्मा 0.2 फीसदी औऱ मेटल 0.1 फीसदी की मजबूती दिखा रहे है। वहीं पीएसयू बैंक 2 फीसदी, फाइनेंशियल इंडेक्स 0.8 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.6 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 58.28 अंक यानि 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 26258 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14.35 अंक यानि 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 8099 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, ग्रासिम, पावर ग्रिड, सिप्ला और जी एंटरटेनमेंट 3.2-1.5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस 3.1-1.4 फीसदी तक फिसले हैं।

Leave a reply