अब 2 दिसंबर तक टोल फ्री रहेंगे सभी हाईवे, पुराने नोटों के इस्तेमाल पर छूट बढ़ा सकती है सरकार
नई दिल्ली. 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों का इस्तेमाल गुरुवार रात 12 बजे से बंद हो जाएगा। इस तरह नोटबंदी का पहला फेज पूरा हो जाएगा। हालांकि, इसे बढ़ाने पर कोई फैसला हो सकता है। नहीं हुआ, तो लोगों के पास दो ही ऑप्शन बचेंगे। पुराने नोटों को बैंकों या पोस्ट ऑफिस से 30 दिसंबर तक बदलवाएं या खाते में जमा करें। उधर, सरकार ने देशभर के हाईवे टोल फ्री रखने की आज रात तक की छूट को 2 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। उसके बाद 15 दिसंबर तक टोल नाकों पर 500 रुपए का पुराना नोट चलाया जा सकेगा। बता दें कि 8 नवंबर को नोटबंदी का एलान हुआ था।