top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 8000 के नीचे फिसला

सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 8000 के नीचे फिसला


नवंबर सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में गिरावट बढ़ गई है। सेंसेक्स 200 अंक टूट गया है, जबकि निफ्टी 8000 के नीचे फिसल गया है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी ने 7955 तक गोता लगाया है, तो सेंसेक्स 25811 तक गिरा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी थोड़ी बिकवाली हावी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक टूटा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक गिरा है।

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, ऑयल एंड गैस, पावर और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिख रही है। बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी गिरकर 18255 के स्तर पर आ गया है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.25 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।

निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.7 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.4 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.9 फीसदी, पावर इंडेक्स में 0.8 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.3 फीसदी तक उछला है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 196 अंक यानि 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 25856 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 65 अंक यानि 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 7968 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, आयशर मोटर्स, जी एंटरटेनमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और सन फार्मा 4.1-1.8 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, टीसीएस, टेक महिंद्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंफोसिस, बजाज ऑटो, विप्रो और एसबीआई 2.7-0.4 फीसदी तक उछले हैं।

मिडकैप शेयरों में रिलायंस इंफ्रा, जिंदल स्टील, रिलायंस कैपिटल और डिवीज लैब्स सबसे ज्यादा 4.7-2.8 फीसदी तक गिरे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ए2जेड इंफ्रा, सुप्रीम इंफ्रा, मणप्पुरम फाइनेंस और भारत फाइनेंशियल सबसे ज्यादा 6.2-4.5 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।

Leave a reply