top header advertisement
Home - धर्म << हजरत रेहेम अली उर्फ छुमछुम बाबा का 74वां उर्स मनाया

हजरत रेहेम अली उर्फ छुमछुम बाबा का 74वां उर्स मनाया



उज्जैन। हजरत रेहेम अली उर्फ छुमछुम बाबा का 74वां उर्स मनाया गया। हजरत
अरजानी शाह करीम चुश्ति की दरगाह पर सारे मलंगों, फकीरों, सुफी संतों का
साफा बांधकर, शाल पहनाकर सम्मान किया गया। अरजानी शाह दूला से चादर
छुमछुम बाबा में पेश की गई। जहां गादी नशी बाबा अब्दुल हमीद ने सभी के
लिये दुआ की।
इंतजामिया कमेटी के सदर इस्माईल मंसूरी, सेक्रेटरी एहमद हुसैन भाईजान,
इर्शाद कुरैशी, युनूस कुरैशी, निजाम उद्दीन, अब्दुल खालीक, मोहम्मद
इकबाल, मुंशी कबाड़ी, वहीद कबाड़ी, अजीज मेव, रफीक भाई, शाकीर भाई, हमीद,
इलियास ने सभी जाहिरीन का स्वागत किया। तीन दिनी उर्स के दौरान जब रेल
हादसे की खबर लगी तो जश्न को रोक दिया गया और दरगाह शरीफ में जितने भी
मलंग, सूफी, कलंदर थे सभी ने खड़े होकर रेल दुर्घटना में मरने वालों के
लिए दुआ की। दुर्गा बहन और फिरोज खान भाई देवासवालों ने भंडारे मालपुए का
आयोजन किया।

Leave a reply